राजेश कुमार सिद्धार्थ ने संत शिरोमणि रविदास गुरु जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा संत प्रभु रविदास ने अपने जीवन भर ऊंच नीच भेदभाव को मिटाने के लिए संघर्ष करते रहे


 लखनऊ - डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ की बैठक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोनम गौतम के आवास पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता युवा अध्यक्ष अभय प्रताप त्यागी ने किया जिसका संचालन उपाध्यक्ष पंडित प्रदीप पासी ने किया जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ उपस्थित रहे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजेश कुमार सिद्धार्थ ने संत शिरोमणि रविदास गुरु जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा संत प्रभु रविदास ने अपने जीवन भर ऊंच नीच भेदभाव को मिटाने के लिए संघर्ष करते रहे उन्होंने कहा भगवान सभी को सामान्य बनाया है किसी को ऊंचा नीचा नहीं बनाया है परन्तु मनुवादियों ने हम सभी लोगों को ऊंच नीच भेदभाव आदि जातियों में बंटाने का कम किया है इसलिए संत रैदास ने उसे समय जाति तोड़ो समाज जोड़ों का जोड़ दिया था जब समाज में छुआछूत अंधविश्वास चरम सीमा पर था तब संत रैदास ने कहा था जाति जाति में जाति है जस  केलन में पात, रविदास ना मानुष जुड़ सके जब तक जाति ना जाति, संत प्रभु रविदास  जी ने उसे समय कड़ा विरोध किया था और सर्व समाज को एक साथ लाने का काम किया था आज उसे महामानों को नमन करते हुए संत प्रभु रविदास के बताए हुए रास्ते पर हमें चलना चाहिए कोई व्यक्ति जन्म से ब्राह्मण नहीं होता है व्यक्ति अपने कर्मों और अपने आदर्श  अनुसार वह ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य और शूद्र बनता है, इसलिए सभी व्यक्ति समान है कोई व्यक्ति उच्च नीच नहीं होता है और ना ही प्रकृति किसी के साथ भेदभाव करती है इसलिए सभी बराबर हैं संत प्रभु रविदास की जयंती की उपलक्ष में राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा यह जयंती एक जात विशेष का नहीं है बल्कि सर्व समाज के लोगों को बढ़-चला करके भाग लेना चाहिए और प्रभु संत सुरुमान रविदास के विचारधाराओं पर आगे चलना चाहिए! महिला प्रकोष अध्यक्ष सोनम गौतम ने कहा स्वर्ग नरक का भय दिखाया जाता है वाह झूठ और पाखंड है मनुष्य की मृत्यु होने के बाद ना वह स्वर्ग जाता है और ना ही नरक जाता है मिट्टी मिट्टी में मिल जाती है और हवा हवा जो लोग कर्मकांड के नाम पर पूजा पाठ करते हैं वह केवल पाखंड है ऐसी पाखंड से हमें बचाना चाहिए! पंडित प्रदीप पासी ने कहा हम सभी लोग मिलकर संत प्रभु रविदास बाबा साहब अंबेडकर ललई सिंह यादव छत्रपति शाहूजी महाराज मान्यवर काशीराम साहब के विचारों पर चलकर बहुजन समाज को जगाने का हम सभी लोग संकल्प ले! युवा अध्यक्ष अभय प्रताप त्यागी ने कहा डॉक्टर अम्बेडकर सनवैधानिक माहासंघ सभी बहुजन माहापुरुषों की बताई हुई रास्ते पर चलकर हर समाज के लोगों की भागीदारी देने का काम करेगा इसके लिए लखनऊ में विशाल पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा जिसकी सूचना समस्त लोगों को शीघ्र दी जाएगी सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में संत शर्मा रविदास जयंती में पहुंचकर शोभा बढ़ाएं

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।