एमएलसी डॉ. सुरेन्द्र चौधरी के जनप्रतिनिधि जितेंद्र गौड धोबी मानवाधिकार नोबेल अवार्ड से सम्मानित
एमएलसी डॉ. सुरेन्द्र चौधरी के जनप्रतिनिधि जितेंद्र गौड धोबी मानवाधिकार नोबेल अवार्ड से सम्मानित
जनवरी 2025 ???? ???? सबका मंगल होय ???? ????आज का सुविचार ????
???? 06 जनवरी 2025 ????
???? सबका मंगल होय ????
????आज का सुविचार ????
⬇️
????आपके सामने जो दूसरों की
बुराई करता है,-------------!
????उससे यह उम्मीद मत रखिए
कि वह दूसरों के सामने
आपकी तारीफ करेगा,----!!
????क्योंकि????
मार दे चाहे किसी को कर इशारे आदमी,
दे रहा है हाथ में पत्थर हमारे आदमी।
चाहता है ये समन्दर से मिले मोती मुझे,
घूमता है पर किनारे किनारे ही आदमी।।
????इसीलिए????
जो नहीं देती सहारा हर कदम पर लफ पड़े,
चल रहा है उस छड़ी के ही सहारे आदमी।
अहम, स्वार्थ के जब कर दिए जंगल खड़े,
किस लिए फिर आदमी को ही पुकारे आदमी।।
????क्योंकि????
रोशनी का जाल जब नभ में जब छा गया,
गिन रहा है आसमां के चांद तारे आदमी।
हर तरफ हैवान को यहां पूजा जाने लगा,
आदमी इंसान की कुछ तो उतारे आदमी।।
????इसीलिए????
दुष्ट रहते हैं रुष्ट कभी खुश रहते नहीं हैं,
बुद्ध सहते हैं वो कभी कुछ कहते नहीं हैं।
रमते जोगी बहता पानी ये ठहरते नहीं हैं,
मिट्टी बह जाती है पत्थर घाट के बहते नहीं हैं।।
आपका आज का दिन
सोमवार तथागत की दया से मंगलमय हो।
???????? राजेश कुमार सिद्धार्थ
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
एमएलसी डॉ. सुरेन्द्र चौधरी के जनप्रतिनिधि जितेंद्र गौड धोबी मानवाधिकार नोबेल अवार्ड से सम्मानित
01 नफर अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस के साथ थाना गोला पुलिस द्वारा गिरफ्तार
लखनऊ में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी:2 दिन के लिए परिवार शहर से बाहर गया था, जांच में जुटी पुलिस
Leave a Comment: