इस टूर्नामेंट के लिए 12 टीमों को तीन ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-1 में झांसी, नोएडा, गाजियाबाद और वाराणसी की टीमें हैं। वहीं, ग्रुप-2 में मेरठ, मोरादाबाद, केरासा लखनऊ और डे स्प्रिंग ईगल्स लखनऊ की टीमें हैं। ग्रुप-3 में मथुरा, कानपुर, आगरा और बरेली की टीमें हैं। ग्रुप स्टेज में कुल 18 मैच


लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा आयोजित की जा रही उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग एलएलसीटेन 10 लीग का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीक आ रहा है, फैंस के बीच इसके शेड्यूल को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। तो हम आपको बता दें कि एलएलसी टेन-10 का शेड्यूल जारी हो चुका है। 

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 13 फरवरी को होगी, जबकि फाइनल मैच 22 फरवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 24 मैच खेले जाएंगे।

LLC टेन-10 की टीमें इस प्रकार हैं

केरासा लखनऊ पैंथर्स

डे-स्प्रिंग ईगल्स लखनऊ

इन्वर्टिस सुपरकिंग्स बरेली

काशी नाइट्स वाराणसी

बैद्यनाथ बुंदेलखंड ब्लास्टर्स झांसी

वेंकटेश्वरा लायंस मुरादाबाद

आईआईएमटी मेरठ इनवेडर्स

नेक्सजेन गाजियाबाद टाइगर्स

स्वीटी ब्रज वॉरियर्स मथुरा

जीएल बजाज सुपर स्ट्राइकर्स नोएडा

जीएल बजाज सुपर चैलेंजर्स आगरा

कानपुर चीफ्स

 

तीन ग्रुप में बांटी गई हैं 12 टीमें
इस टूर्नामेंट के लिए 12 टीमों को तीन ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-1 में झांसी, नोएडा, गाजियाबाद और वाराणसी की टीमें हैं। वहीं, ग्रुप-2 में मेरठ, मोरादाबाद, केरासा लखनऊ और डे स्प्रिंग ईगल्स लखनऊ की टीमें हैं। ग्रुप-3 में मथुरा, कानपुर, आगरा और बरेली की टीमें हैं। ग्रुप स्टेज में कुल 18 मैच खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज से छह टीमें बाहर हो जाएंगी, यानी हर ग्रुप में नीचे रहने वाली दो टीम बाहर हो जाएगी। वहीं, हर ग्रुप से शीर्ष-दो में स्थान बनाने वाली टीमें फिर टॉप-3 के लिए मुकाबला करेंगी। यहां से नॉकआउट राउंड की शुरुआत हो जाएगी। टॉप-3 के लिए तीन मुकाबले खेले जाएंगे और इसमें हारने वाली टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी। 

 

नॉकआउट राउंड की शुरुआत
टॉप-3 तीन टीमें मिलने के बाद क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मैच खेले जाएंगे। क्वालिफायर-1 में टॉप-3 वाले मैचों में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम भिड़ेंगी। क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम फिर एलिमिनेटर में टॉप-3 में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम का फिर फाइनल में सामना क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम से होगा। टॉप-3 चुने जाने तक हर मैच को जीतने के अंक जुड़ते जाएंगे और फैसला कुल अंकों से होगा। टॉप-तीन राउंड में जीतने वाली टीमों के कुल अंक देखे जाएंगे और सबसे ज्यादा अंक वाली टीम पहले स्थान पर होगी, इसी तरह दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों का फैसला होगा। यानी ग्रुप स्टेज में प्राप्त अंकों को टॉप-तीन वाले मैच के दौरान प्राप्त अंकों से जोड़ा जाएगा और शीर्ष-तीन टीमें तय होंगी।

चार शिफ्ट्स में होंगे मुकाबले
मैचों के लिए चार शिफ्ट बनाए गए हैं। कुछ मैच सुबह, तो कुछ मैच दोपहर और शाम या फिर रात में खेले जाएंगे। 13 से 22 फरवरी 2025 तक लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी टीमें अपने मेंटर्स और खिलाड़ियों के साथ अंतिम चरण की तैयारियों में जुटी हैं। मैदान से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक इस लीग की चर्चा जोरों पर है। क्रिकेट प्रेमी इस शानदार टूर्नामेंट का रोमांच प्रसार भारती स्पोर्ट्स चैनल वेव्स लाइव पर देख सकेंगे। इतना ही नहीं, इस लीग में सितारों का भी जमावड़ा लगेगा। 21 फरवरी को दिग्गज गायक जावेद अली लाइव परफॉर्म करेंगे, जबकि 22 फरवरी को फाइनल वाले दिन दिग्गज गायक कैलाश खेर अपने बैंड के साथ परफॉर्म करेंगे। उन्होंने भी इस टूर्नामेंट को शुभकामना संदेश भेजा है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।